पंजाब मे लोकसभा सभी सिटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी परिवर्तन पार्टी :- प्रमोद अग्रवाल

समाज जागरण नोएडा/दिल्ली

नोएडा/ पंजाब के सभी लोकसभा सीटो पर प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी परिवर्तन पार्टी। नोएडा सेक्टर 37 स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस के वार्ता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद अग्रवाल ने बताया की हमारी पार्टी राजनीतिक मे साकारात्मक विचारधारा पर चलने की कोशिश करते हुए लोगों के मूल समस्या को उठायेगी। समाज मे आज सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत है तो वह है निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था की। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ लोगों के विचार परिवर्तन मे भी अहम रोल अदा करेगी।

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मनोज कुमार दहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश शर्मा एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा जी पंजाब एवं हरियाणा के दौरे पर है जल्द ही पंजाब की पावन धरा पर परिवर्तन की लहर होगी।

बताते चले कि आम आदमी परिवर्तन पार्टी के तरफ है फिलहाल हरियाणा मे दो लोक सभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने कहा है कि पंजाब से सभी लोक सभा सीटों के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान मे उतारे जायेंगे।