साइबर अपराधियों ने शिक्षा सेवक के खाते से उड़ाए 85 हजार रुपए

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 8 मई 2024 साइबर अपराधियों ने शिक्षा सेवक अरुण रजक के खाते से 85 हजार रुपए उड़ा लिए।घटना रविवार 5 मई का है।अरुण रजक माली थाना क्षेत्र के साया गांव का निवासी है और प्राथमिक विद्यालय करहरी जो नबीनगर प्रखंड मे है शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत है।पीड़ित अरुण रजक ने बताया कि वो रविवार को औरंगाबाद रामाबंध स्थित बस स्टैंड के समीप एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था जहां उसका कार्ड फस गया।और पैसे की निकासी नहीं हो सकी। वहां पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि अभी सर्वर फेल है ।सर्वर आने पर कार्ड निकल जायेगा।अभी जाइए। कार्ड धारी द्वारा वहां से जाने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर धड़ाधड़ पैसे निकासी का मैसेज आने लगा जब वह एटीएम पहुंच कर देखता है तब उसका कार्ड मशीन मे नही था। एटीएम मशीन के पास टाल फ्री मोबाइल नंबर 7488390420 लिखा हुआ था जिसपर संपर्क करने पर साइबर अपराधियों द्वारा जवाब दिया गया कि दस हजार और पैसा डालो तब पैसा वापस हो जायेगा उसके बाद उसी नंबर से कहा जाता है कि 10 मिनट और समय मिल जाता तो तुम्हारा सभी पैसा खत्म कर देते।अरुण रजक ने बताया कि पैसा निकासी का जैसे ही मैसेज आने लगा उसके बाद उसके द्वारा खाता को तुरंत ब्लॉक करा दिया गया था। पीड़ित अरुण रजक द्वारा इस आसय की लिखित शिकायत साइबर थाना औरंगाबाद मे आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाया गया है।पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया कि साइबर अपराधियों का गिरोह एटीएम के आस पास मंडराता रहता है और इस तरह के कांड में एटीएम के कर्मचारियों की मिली भगत हो सकती है क्योंकि उस समय एटीएम का गार्ड वहां पर मौजूद नही था जबकि नियमानुसार हर एटीएम मे सहायता के लिए गार्ड होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *