बिजली दरों में की गई वृद्धि वापसी लेने की मांग को लेकर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : एफएसए चार्ज बढ़ाकर बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को ज्ञापन सौंपा।


पार्टी नेताओं ने बताया कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने एफएसए चार्ज में 54 पैसे प्रति यूनिट इजाफा करने का निर्णय लिया जो कि आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम करेगा। आज जब महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, आम आदमी को सरकार से राहत की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने आम आदमी की उम्मीदों के विपरीत निर्णय लेते हुए बिजली की दरें बढ़ाने का जनविरोधी फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि इस वक्त हरियाणा राज्य में किसान, मजदूर और व्यापारी पड़ौसी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिजली बिल दे रहा है, पड़ौसी राज्य पंजाब में 300 यूनिट, दिल्ली में 200 यूनिट और राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है और हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 125 यूनिट फ्री देने का वायदा किया था, लेकिन हरियाणा में भाजपा सरकार निरंतर बिजली महंगी कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली मुहैया करवाने और बिजली की दरों में की बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करती है।
इस अवसर पर पूर्व हलका अध्यक्ष सचिन ग्रोवर, पूर्व प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा, शक्ति सिंह, श्रीकांत योगी, जतिन शर्मा, शुभम भाटिया, सोनू बिसला, कृष्ण, नवीन, राजेंद्र व विकास आदि भी मौजूद रहे।