अयोध्या पहुंचा क्रूज, डेढ़ घंटे में पूरी कराएगा 18 किमी की यात्रा

सफर के दौरान साथ मिलेगा नाश्ता भी

अयोध्या।
अयोध्या में क्रूज की लांचिंग आठ सितम्बर को चौधरी चरण सिंह घाट पर होगी। यह क्रूज दुबई से तैयार होकर मंगलवार को अयोध्या पहुंच गया। इस क्रूज का परिचालन अयोध्या धाम के चौधरी चरण सिंह घाट से लेकर गुप्तारघाट तक होगा। इसकी बुकिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से होगी।
एजेंसी के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि इस यात्रा में एक तरफ की दूरी नौ किलोमीटर है। इस तरह अप-डाउन को मिलाकर 18 किलोमीटर की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय की जाएगी। तीन सौ के टिकट में यात्रियों को पीने के पानी के अलावा स्नैक्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जटायु क्रूज में सुरक्षा की दृष्टि से डबल इंजन लगाया गया है। इसमें 35-35 यात्रियों के लिए दो कम्पार्टमेन्ट बनाए गये है और अतिरिक्त ओपेन में बैठने की भी व्यवस्था है। इस क्रूज में बैठने वाले यात्रियों को सम्पूर्ण रामायण चलचित्र के माध्यम से दिखाई जाएगी और यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले घाटों सहित ऐतिहासिक भवनों के इतिहास से भी परिचित कराया जाएगा।
करीब 45 फिट लंबे एवं 15 फिट चौड़े जटायु क्रूज की बोर्डिंग चौधरी चरण सिंह घाट पर ही होगी। गुप्तारघाट पर यात्री उतर सकते हैं लेकिन बोर्डिंग नहीं कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह क्रूज तीन-चार फुट पानी में भी चलने में सक्षम है।