एबीवीपी ने कोचिंग सेंटर में जलभराव से हुए हादसे मामले में विरोध प्रदर्शन किया।

घटना के जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई : एबीवीपी

एस एन वर्मा
नई दिल्ली – दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण हुई स्टूडेंट्स की मृत्यु के मामले में एबीवीपी ने रविवार को दिल्ली सरकार एवं दिल्ली नगर निगम के खिलाफ़ एमसीडी मेयर आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी एबीवीपी कड़ी निंदा करती है एवं मानती है कि ये छात्रों की आवाज़ को दबाने का कुत्सित प्रयास है, एबीवीपी ऐसे प्रयासों से डरने वाली नहीं है। एबीवीपी का स्पष्ट मानना है कि यह घटना घोर भ्रष्टाचार में लिप्त दिल्ली सरकार एवं दिल्ली नगर निगम की मिलीभगत एवं लापरवाही से हुई है, यह घटना दिल्ली सरकार एवं नगर निगम की विफलताओं को उजागर करती है। एबीवीपी की मांग है कि इस दुर्घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित एवं सख्त कार्रवाई हो।

ज्ञात हो कि शनिवार की रात को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने के कारण तीन छात्र-छात्राओं की मृत्यु हो गई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना पर रविवार को दिल्ली नगर निगम के भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं दिल्ली सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करने ,दोषी अधिकारियों को सख्त सजा देने, कोचिंग माफियों पर नकेल कसने एवं मृत छात्रों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

एबीवीपी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किए जाने, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थानों के बुनियादी ढांचे की नियमित जांच और सुधार सुनिश्चित किए जाने एवं ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही के लिए नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाए जाने हेतु एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन किए जाने की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत छात्र-छात्राओं के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है। इस घटना से स्पष्ट होता है कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार हद दर्जे के भ्रष्टाचार में लिप्त है। एबीवीपी दिल्ली नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर सख़्त से सख़्त अविलंब कार्रवाई करने की मांग करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर के राव आईएएस में हुए जलभराव के कारण छात्रों की मृत्यु बहुत दुखद है। यह दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की मिलीभगत है। इस हादसे की जिम्मेदार एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों चुप्पी साधे हुए हैं।