नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MUIT), नोएडा कैंपस में अफ्रीकी देश बरकीना फासो से आए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में बरकीना फासो के मंत्री श्री सनोऊ दोलाये और श्री अलीदो कोतो शामिल थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महर्षि यूनिवर्सिटी और बरकीना फासो के बीच शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करना था।
दोनों पक्षों ने छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त शोध कार्य और भविष्य में निवेश के अवसरों पर विस्तृत बातचीत की। इसके साथ ही, नए कोर्स विकसित करने और संस्थागत क्षमता बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई गई।
इस मौके पर डिप्लोमैटिक क्लब की रेखा कपूर और वर्ल्ड कल्चर फोरम के सिमरजीत कोचर भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय की ओर से फाउंडर डायरेक्टर जनरल प्रो. ग्रुप कैप्टेन ओ. पी. शर्मा, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ रतीश गुप्ता, डीन अकेडमिक्स डॉ तृप्ति अग्रवाल और जनसंपर्क अधिकारी शिवम् यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
डिप्लोमैटिक क्लब ने यह भी प्रस्ताव रखा कि भारतीय निवेशक और शैक्षणिक संस्थान बरकीना फासो में शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं में सहयोग कर सकते हैं।
बैठक का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ। दोनों देशों ने शिक्षा, संस्कृति और अनुसंधान के क्षेत्र में दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई और जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने पर सहमति बनी।

Inclusive of all taxes
EMI starts at ₹2,036. No Cost EMI available




