बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी का टुकडा फेंका गया, आखिर क्यों? यह अहम सवाल है।
आखिर समाधान यात्रा में समाधान किसका, लूट की छूट का अथवा अपने कुर्सी का,मुख्यमंत्री जी बताएं ?
बिहार के मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाधान यात्रा पर है और जनता से दूर रहना चाहतें है,आखिर इसकी मूल वजह क्या है?
बिहार राज्य से समाज जागरण टीम का रिपोर्ट।
औरंगाबाद (बिहार) 14 फरवरी 2023:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्र के दौरान औरंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी की टुकड़ा फेका गया है। यह घटना औरंगाबाद जिले के वारूण प्रखंड़ का कंचनपुर पंचायत का बताया जाता है। समाधान यात्रा के दौरान ग्रामीणों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रू-ब-रू ना होने देने के कारण यह घटना घटी है और जनता के आक्रोश का सामना बिहार -सरकार के “ओजस्वी एवं तेजस्वी” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना पड़ा है। जिसे जदयू नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण एवं कारीत घटना बताया है, किंतु यह घटना क्यों घटी ,इस पर कुछ भी कहने से नेता जी मुंह मोड़ लेते है,आखिर क्यों?
अब सवाल उठता है बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं तो जनता से रूबरू क्यों नहीं होना चाहते हैं? या क्यों नहीं हो पा रहे हैं ? या क्यों नहीं होने दिया जा रहा है। यह अहम सवाल है? जिसका जवाब मुख्यमंत्री जी के समर्थक एवं.इनके दल के नेता देना नहीं चाहते हैं, चाहे वह जो जो भी हो।
समाज जागरण , वरीय संवाददाता का रिपोर्ट
औरंगाबाद (बिहार) 13 फरवरी 2023 :- समाधान यात्रा के दौरान बिहार के औरंगाबाद में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंचनपुर गाँव में जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा l बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के प्रत्येक जिले में समाधान यात्रा पर है और बिहार के विकास एवं समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते आ रहे हैं l
बताया जाता है कि समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले का वारूण प्रखंड़ के कंचनपुर पंचायत में पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहीं बड़ी ही उम्मीद से ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास औरंगाबाद जिले के वारूण प्रखंड़ के ग्राम पंचायत कचनपुर पहुंचे थे । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रू-ब-रू होना चाहते थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात नहीं होने दिया। क्योंकि विकास के नाम पर प्रशासन की तामझाम का पर्दाफाश न हो जाए । जिसका प्रतिफल यह परिणाम हैं और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना पड़ा l
प्रत्यक्षदर्शियों की बात मान ली जाए तो आक्रोशित होक रग्रामीणों ने कुर्सियां के टुकड़े को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इर्दगिर्द फेंका था.जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बचे l वही नीतीश सरकार के समर्थकों का कहना है कि यह साजिश के तहत कार्य को किया गया है l जिसकी जांच की जा रही है l हवा में तीर चलाते हुए जदयू नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ कारीत घटना को सुनियोजित एवं दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया l
सवाल सरकार से ; का जबाब जनमानस को प्राप्त नहीं होना बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में कौतूहल का विषय बन चुका है और सभी मीडिया से सवाल पूछते हैं समाधान यात्रा पर जब बिहार के मुख्यमंत्री जी बिहार-प्रदेश के विभिन्न जिलों मे निकल ही पड़े हैं तो जनता से रूबरू क्यों नहीं होना चाहते हैं? या क्यों नहीं हो पा रहे हैं? या क्यों नहीं होने दिया जा रहा है?यह अहम सवाल है?