*सरफ़राज़ आलम*
दूध कारोबारी के स्टाफ के द्वारा ही रची गई थी साजिश
स्टाफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैसा हुआ बरामद
लखीसराय!मुंगेर के दूध व्यापारी का उसके ही स्टाफ द्वारा साजिश के तहत
लूट की घटना दिखाकर पैसा गवन करने के एक मामले का लखीसराय पुलिस द्वारा महज 5 घंटे के अंदर मामले का उद्वेदन कर साजिश को विफल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है!इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने
अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोज बाजार वार्ड नंबर -37 निवासी स्वर्गीय रामवरण यादव के पुत्र
मनोज कुमार का स्टाफ उसके ही मोहल्ले का निवासी विकास यादव के पुत्र विशाल कुमार दूध के लेनदेन का पैसा डेढ़ लाख देने को लेकर मुंगेर से लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के लिए चला था! पिपरिया थाना क्षेत्र में ही उसके ऑटो को रोककर बाइक सवार 3 अपराधी द्वारा लूट लेने का मामला बताया जा रहा था!
परंतु वास्तविकता यह था कि
मनोज का स्टाफ अपने दोस्त के पास मुंगेर में ही पैसा रखकर आ गया था!साजिश के तहत लूट के मामले को लेकर पुलिस को विशाल द्वारा सूचना दिया गया कि रविवार की सुबह रामचन्द्रपुर पुल के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति के द्वारा टेम्पु रोककर डरा धमका कर डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपया छीन लिया गया है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी शाखा एवं पिपरिया पुलिस का टीम गठित किया गया!उक्त टीम के द्वारा 05 घण्टे के अन्दर ही तकनीकी साक्ष्य के आधार पर
स्टाफ विशाल कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू किया गया!जिसमें विशाल कुमार उर्फ चुनचुन के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर बताया गया कि अपने मालिक मनोज द्वारा दिये गये डेढ़ लाख रूपये को गबन करने के उद्देश्य से एक साजिश के तहत अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपया छीन लेने की बात कही है. इसके निशानदेही पर इसके ही दोस्त के घर से गबन का 1लाख 49 हजार 800 रूपये मुंगेर से बरामद किया गया एवं एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया है!विशाल कुमार उर्फ चुनचुन के गिरफ्तारी में शामिल दल में पिपरिया थाना के पुलिस अवर निरिक्षक उज्जवल कुमार, रंजीत कुमार,
डीआईयू टीम,लखीसराय,रिजर्व गार्ड पिपरिया इसमें शामिल रहा!
