पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आइसा-आरवाईए के समर्थक उतरे सड़क पर

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ 70वी बीपीएसी में परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा को पुनः करवाने, परीक्षा के नए तारीख की घोषणा, मिर्ची बीएससी छात्र सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने जैसे विभिन्न सवाल को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल छात्रों पर बर्बर पुलिसिया दमन के खिलाफ पटना जिला के पुनपुन और पालीगंज में आइस सा तथा आरवाईए के समर्थकों द्वारा घंटों सड़क को जाम किया गया। जिसमें शामिल आइसा के पटना जिला सचिव मिथिलेश कुमार ने कहा की बिहार में लगातार पेपर लीक होने का घटना आम हो गया है। ये सरकार लगातार नौजवानों के आँखों से रोजगार के सपने छिन रही है। बिहार की नीतीश सरकार भी मोदी के तरह तानाशाही पर उतर आई है। इस दिसम्बर के महीने में अपनी मांग कर रहे छात्रों के ऊपर वाटरकैनल से योनि की बौछार तथा बर्बर लाठीचार्ज दर्शाता है कि बिहार की सरकार कितना तानाशाह है। ये सरकार अपनी सता के नशा में चूर है आने वाले समय में यही छात्र बिहार की सरकार का नशा उतार देगी। इसके माध्यम से हम मांग करते हैं कि बीपीएससी की परीक्षा पुनः करवाया जाए तथा सोनू कुमार के परिजनों को सरकार उचित मुआवजा दे। इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की केंद्र और बिहार की सरकार डबल इंजन की नहीं डबल बुलडोजर की सरकार है। यह बुलडोजर छात्र नौजवान गरीब मजदूरों पर चलाया जा रहा है। वही संसद भवन के अंदर गृह मंत्री द्वारा बाबा अंबेडकर साहब को अपमान करना यह सब भाजपा के सोची समझी साजिश के तहत संविधान पर हमला कर मनुस्मृति लागू करना चाहता है। संविधान पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी व्यवस्था के खिलाफ अनावर्त आंदोलन जारी रहेगी। जबकि मौके पर मौजूद मुखिया संघ के पालीगंज पड़खण्ड अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव ने कहा कि इस तरह बीपीएससी अभ्यर्थियों पर किये गए लाठी चार्ज तथा पानी की बौछार की घटना काफी निंदनीय है।
मौके पर हरेंद्र दास, सुजीत साहनी इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमेटी सदस्य संजय यादव, पालीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष आनंद कुमार, विनेश चौधरी, श्रवण कुमार, मदन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply