अंबा प्रसाद की कवायद पर बड़कागांव में बाईपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेज।

रांची से विशेष टीम पहुंची बड़कागांव, स्थल का किया सर्वे।

बड़कागांव , संवाददाता।

बड़कागांव- बड़कागांव में बाईपास सड़क निर्माण की कवायद तेज हो गई है। स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत धरातल पर दिख रही है, शनिवार को पथ निर्माण विभाग की विशेष टीम रांची से बड़कागांव पहुंची एवं स्थल का जायजा लिया इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद भी अधिकारियों के साथ मौजूद रही। ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधानसभा में यह मामला उठाया गया था एवं कई बार मुख्यमंत्री एवं विभागीय सचिव से मुलाकात की थी जिसके बाद अंतत: कार्य धरातल पर दिख रहा है। इस दौरान एनटीपीसी के अधिकारियों को भी बुलाया गया एवं भूमि अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर होने पर मंतव्य मांगा गया। एनटीपीसी ने कहा कि जल्द ही इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई कर मंतव्य दिया जाएगा और एक स्थाई व लंबे समय तक इस सड़क का लाभ आमजनता को मिल सके एंव बाईपास सड़क निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि विधायक द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद एनटीपीसी ने अधिग्रहण क्षेत्र होने का हवाला देकर बाईपास सड़क निर्माण का विरोध किया था जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधानसभा में लोगों के हो रही समस्या से जोरदार तरीके से सदन को अवगत कराते हुए बाईपास सड़क निर्माण किसी भी हाल में करने का बात कही थी। बाईपास को लेकर अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव के ग्रामीण लंबे समय से सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे हैं जिसे देखते हुए अथक प्रयास से अब बाईपास का योजना धरातल पर लाया जा सका है। जल्द ही बाईपास बनाकर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी।
मौके पर मुख्य अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग रांची, ने कहा कि साज और एनटीपीसी के साथ समन्वय बनाकर एक डिटेल सर्वे होगा और डीपीआर बनाया जाएगा।मौके पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल हजारीबाग सुभाष प्रसाद, सहायक अभियंता सौरभ कुमार कनीय अभियंता शाहबाज समद, सहायक अभियंता (साज) रूपेश कुमार दीक्षित, साज रिप्रेजेंटेटिव विजय कुमार, के अलावा पंसस प्रभु राम, विशेश्वर नाथ चौबे, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार, चंदर साव, सुरेश महतो, पदूम साव,संजय साव, डुभन साव, श्याम भार्गव, रामकिशोर शुक्ला,मो खालिद, कोमलचंद साव, चेतलाल महतो, सतीश कु दास के अलावा दर्जनों लोगों उपस्थित थे।