अम्प्रो ने पेश की ब्यूटी प्रोडक्ट की नई रेंज

नोएडा। विश्व की महिलाएं हमेशा से सजने-संवरने की शौकीन रही हैं और इसका फायदा ब्यूटी सैलून से लेकर बड़े ब्रांड्स उठाते हैं, भारत में महिलाएं सौंदर्य उद्योग या ब्यूटी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ग्राहक के तौर पर काफी आगे हैं, जहां एक तरफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नए तरीकों और रुझानों का ट्रेंड चलता रहता है, वहीं दूसरी तरफ ये उद्योग लगातार नई चुनौतियों का सामना करता रहता है।
इसी कड़ी में नोएडा की स्थानीय कंपनी अम्प्रो ने भी लांच की है ब्यूटी प्रोडक्ट की नई रेंज।
अम्प्रो के संस्थापक अमित पोरवाल ने बताया कि हमने सौंदर्य से जुड़े 106 प्रोडक्ट की बड़ी रेंज तैयार की है, जिसमें आज गोल्ड ब्लीच, व्हाइट चॉकलेट वैक्स, फेस वैक्स, केराटिन स्पा, शैंपू, डी-टेन क्रीम लॉन्च कर रहे है। हमारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बहुत ही किफायती है और क्वालिटी में किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट से कम नहीं है।

Leave a Reply