अपना घर आश्रम में हुआ ‘मानवता के लिए योग’*

*

8वें अंतर्राष्ट्रीय ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ यानी ‘मानवता के लिए योग’ के अवसर पर अपना घर आश्रम, सेक्टर-34, नोएडा में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ और ‘भारतीय योग संस्थान’ की योगा टीचरों ने आश्रम में रह रहे प्रभुजनों और उनकी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही टीम को योग सिखाया। जिसमें अपना घर आश्रम के रतन हवेलिया जी, नानूराम जिंदल जी, विष्णु गोयल जी, निरंजन गुप्ता जी, राजीव गोयल जी, शालू गोयल जी समेत यहाँ काम कर रही सभी सेवक मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘अपना घर आश्रम’ में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ की योग गुरु शशि गुप्ता जी, उषा सिंह जी और सविता शर्मा जी के साथ ही ‘भारतीय योग संस्थान’ की ओर से सहयोगी रहीं योग गुरु हेमा नाखरा जी एवं उनकी टीम ने प्रभुजनों की दैनिक दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई आसान योगासन सिखाएं। इस दौरान योगा करने आए प्रभुजनों में अत्याधिक खुशी देखने को मिली।

कहने को तो लोग प्रभुजनों को मानसिक रूप से कमजोर कहते हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिस तरह कई प्रभुजनों ने योग गुरु के निर्देश के मुताबिक बिल्कुल सही और संयमित होकर योग किया। वह वाकई में हैरान करने वाली बात रही।

इस दौरान ‘अपना घर आश्रम’ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महासचिव सुधीर चंद्र पोरवाल जी, जिला महामंत्री मनोज गुप्ता जी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना नोएडा नीरज सिंह जी एवं उनकी टीम, मारवाड़ी युवा मंच से दिनेश चांडक जी, राम रतन शर्मा जी, श्रीजी गौ सदन से शान सागर जी, शीलू सागर जी समेत कई समाजसेवी मौजूद रहे।