अररिया लोकसभा सीट: एक उम्मीदवार। ऐसा भी……

जन सहयोग से चुनाव लड़कर हम साफ सुथरी राजनीति को स्थापित कर लोकतंत्र विरोधी ताकतों से डट कर मुकाबला करना चाहते हैं : डा. अखिलेश

निर्दलीय उम्मीदवार डा.अखिलेश वोटरों से मदद के लिए साझा किया अपना अकाउंट नम्बर और फोन पे और कहा इस मजबूत लड़ाई में हम आपसे वोट व नैतिक समर्थन के साथ साथ छोटी सी आर्थिक मदद भी चाहते हैं । आप हमें एक रुपैया से आगे अपनी श्रद्धानुसार कोई भी रकम दान दे सकते हैं । हम जन सहयोग से हम इस दीवार की सारी ईंटें निश्चित ही जोड़ लेंगे। हर क्रांति की शुरुआत ऐसे ही होती हैं

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

साथियों !हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा व सूचितापूर्ण राजनीति को स्थापित करने के उद्देश्य से ” अररिया लोकसभा ” सीट से आम जनों और युवाओं की ओर से चुनावी मैदान में हैं । वर्तमान दौर की राजनीति में बढ़ते धन – बल, जातिवाद, धार्मिक उन्माद, पार्टीवाद , नेतावाद, पैसावाद आदि के विरुद्ध आपका यह दोस्त, भाई , बेटा बहुत दिलेरी के साथ डट कर खड़ा है । इस वक्त हमारा सीधा मुकाबला बड़ी पार्टियों के धुरंधरों से है। हमें पता है लड़ाई बहुत बड़ी है और हमारे पास संसाधन कम हैं , फिर भी मैं अपने हिस्से की ईंटे जोड़ रहा हूं । हमें पूर्ण भरोसा है कि आपके जन सहयोग से हम इस दीवार की सारी ईंटें निश्चित ही जोड़ लेंगे। हर क्रांति की शुरुआत ऐसे ही होती हैं । अपने सोसल साइट पर पोस्ट करते हुए अररिया सीट से चुनावी अखाड़े में कूदे निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व डीएसपी सह पटना साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अखिलेश कुमार ने अपनी बातों को मतदाताओं से साझा करते हुए कहा कि इस मजबूत लड़ाई में हम आपसे वोट व नैतिक समर्थन के साथ साथ छोटी सी आर्थिक मदद भी चाहते हैं । आप हमें एक रुपैया ( 1 रुपए ) से आगे अपनी श्रद्धानुसार कोई भी रकम दान दे सकते हैं । आपके इसी दान से हम अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ा सकेंगे।
इस जन सहयोग से चुनाव लड़कर हम साफ सुथरी राजनीति को स्थापित कर लोकतंत्र विरोधी ताकतों से डट कर मुकाबला करना चाहते हैं । लोकसभा चुनाव को लेकर वे लगातार क्षेत्र भ्रमण और जनसंपर्क अभियान में डटे हैं इसी क्रम में वे युवा साथियों से भी लगातार मिल रहे हैं। इस दौरान वे अररिया कॉलेज अररिया के युवा छात्रों से मिला। उन्होंने छात्र छात्राओं से दल के दलदल से निकलकर एक बार बस उम्मीदवारी के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनिए ।आपके तरक्की की डोर आपके हाथों में ही है। की बात कही।