कटनी /
बड़वारा वन विभाग परिक्षेत्र में पिछले दो वर्षों से स्थानीय चौकीदार को भर्ती कर वनों की सुरक्षा कराई जा रही है बड़वारा वन क्षेत्र से पठरा व आमड़ी बीट पर स्थानीय मनपसंद लोगों को रेंजर्स के द्वारा वन सुरक्षा के लिए रखा गया है जो कि स्थानीय आस पड़ोस गांव से लगते हैं इन्ही इक्का दुक्का चौकी कर्मी के भरोसे जंगलों के पेड़ पौधों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है और उनके भरोसे पर छोड़ कर रेंजर्स बीट गार्ड अपनी डयूटी के समय घरों में रहते हैं बताया जाता है कि उक्त चौकीदार स्थानीय होने का फायदा उठा रहे हैं यहां रहकर गांव की राजनीति करते हैं। और अपने नजदीक के लोगों को जंगल की औषधि व फलदार वृक्षों व फल मौसमी कीमती वृक्षों की इमारती लकड़ी आर पार करने में देरी नहीं लगाते हैं अगर इन चौकीदार को दूसरे जिलों में शिफ्ट कर दिया जाए और दूसरे जिलों के चौकीदार को यहां रख लिया जाए तो जंगलों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगेगी अत : डीएफओ महोदय से इस ओर त्वरित ध्यान आकर्षण कर स्थानीय चौकीदारों को जिले की बाहरी सीमा पर भेज कर जंगल की सुरक्षा पक्की कर सकते हैं।