दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द पर अली डे के मौके पर पहुंचे माननीय मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी (अल्पसंख्यक विभाग व हज मंत्री)


शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद/जोगीरामपुरी/रात्रि मौला अली अ.स. के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शम्सुल हसन हॉल में महफ़िल का आयोजन हुआ इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश वक़्फ़ मंत्री एवं भाषा चैयरमैन (फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी) श्री तुराज ज़ैदी भी माननीय मंत्री के साथ पहुंचे । माननीय मंत्री ने दरगाह परिसर के लिए बड़े सोलर प्लांट की घोषणा की ।दरगाह कमेटी ने उनका स्वागत किया । माननीय मंत्री ने भरोसा दिलाया की उनका विभाग दरगाह के विकास के लिए आगे भी प्रयत्नशील रहेगा । मंत्री महोदय व तुराज ज़ैदी ने दरगाह-ए-आलिया की ज़ियारत कर चादर चढ़ाई और मुल्क व क़ौम की तरक्क़ी के लिए दुआ मांगी । इस अवसर पर दरगाह अध्यक्ष इरम अली ज़ैदी , सचिव मो०अब्बास , सह सचिव मौलाना क़सीम अब्बास , वक़ार आब्दी , मरगूब आलम , अता अब्बास , मीर सादिक़ , मंज़र अब्बास , मंसूर अली (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी.जे.पी.) ने माननीय मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी व तुराज ज़ैदी चैयरमैन का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया ।