पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा -प्रखंड के कुटीपीसी पंचायत अंतर्गत नावाडीह कला के शिव मंदिर प्रांगण में कुटीपीसी पंचायत के सभी चारों गाँव के लोगो के बीच प्रयास भारत संस्था के द्वारा 168 कम्बल का वितरण किया गया ।इस संस्था के संस्थापक कुलदीप मेहता ने बताया की इस प्रकार के कार्य संस्था के द्वारा निरंतर किया जाता है एवं आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम कुट्टीपीसी पंचायत की मुखिया सविता देवी, प्रयास भारत संस्था के फाउंडर कुलदीप मेहता, कुटीपीसी पंचायत की उप मुखिया रेणु देवी, पंचायत समिति सदस्य कामेश्वर मेहता, युगल प्रसाद मेहता , मुखिया प्रतिनिधि विजय मेहता, निशांत सिंह, छोटेलाल मेहता, लखन मेहता, रामवृक्ष मेहता, सुभाष साव मनीष कुमार, एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
