अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग के द्वारा नोएडा में निकाली गई जन जागरूकता रैली।*



*आगामी 10 नवंबर को जिला अस्पताल नोएडा में आयुष शिविर का होगा आयोजन।*

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 10 नवंबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने जानकारी देते हुए बताया कि अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आज आयुष विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम जनमानस के द्वारा सेक्टर 39 नोएडा में जन जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद में अन्य स्थानों पर भी अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 10 नवंबर को जिला चिकित्सालय नोएडा में आयुष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक लोग आयोजित होने वाले आयुष शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।