औरंगाबाद: सूर्य नगरी देव में एक शाम शहीदों का नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

वैलेंटाइंसडे पर देशभक्ति भारी, देश भर मे शहीदों के याद में कार्यक्रम आयोजित।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद (बिहार) 14 फरवरी 2023 :- औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव के भाष्कर रिसॉर्ट में आज चौदह फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देव इकाई के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, सीआरपीएफ 47 बटालियन देव कैंप के इंस्पेक्टर जुंगी लाल राय, देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल,उपाध्यक्ष गोलू कुमार ,भगवान श्री सूर्य नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद सिंह ने किया ।सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए देश के जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नम आंखों से उनके बलिदान को याद किया गया ।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया ।इसके बाद नेहा सिंह के द्वारा ये मेरे वतन के लोगो जरा आंखो में भर लो पानी की गीतों पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद गायक सरोज सागर एवं दिलीप राज ने एक से एक लोग भक्ति गानो एवं कविता गाकर सभी दर्शकों को मन मुक्त कर दिया कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक प्रारंभ रहा ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देव इकाई के कार्यकर्ताओं ने आगत मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद दिलीप सिंह ने पूर्व मुख्य्मंत्री जीतन राम मांझी के स्टाइल मे जवानों के शहीदों पर प्रकाश डाला इस मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभय कुशवाहा, कुणाल सिंह, आलोक कुशवाहा, सचिन सिंह, दिलीप सिंह, आशिका सिंह, विवेक कुमार, गुलशन सिंह, पवन कुमार, प्रिंस कुमार, धीरज कुमार, नवनीत कुमार, पिंटू कुमार, विशाल कुमार, आशुतोष कुमार,