दैनिक समाज जागरण, सत्यदेव सिंह, संवाददात्ता हसपुरा प्रखंड़
हसपुरा (औरंंगाबाद) 28 सितंबर 2022:- लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हसपुरा प्रखंड के अमझरशरीफ पंचायत में पानी टंकी के समीप नव निर्मित कचरा प्रबंधन यार्ड घर का उद्घाटन अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, प्रमुख विजय कुमार, मुखिया पम्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ अभय कुमार व शिक्षक अशरफ ने किया। आगत अतिथियों का मुखिया ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। पहले फेज में घर-घर कचरा उठाव के लिए डस्टबिन दिया गया। डस्टबिन में जमा किया कचरा को स्वच्छता कर्मी समय से उठाव कर कचरा प्रबंधन यार्ड घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने मुखिया पम्मी कुमारी व प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कचरा डंपिंग यार्ड घर एक माह के अंदर तैयार हो गया। यह एक मुखिया जी की बेहतरीन पहल है। कचरा यार्ड घर के बगल में 16 वीं वित्त की राशि से जर्जर शौचालय का मरम्मती किया गया है। जहां पुरुष व महिला का अलग – अलग शौचालय है। डंपिंग यार्ड घर मनरेगा योजना के 7 लाख 43 हजार 596 रूपए के लागत से बना है।इस कार्यक्रम में शामिल डीपीओ विजय कुमार,पीओ शशि कुमारी,प्रखंड स्वच्छता कोडिनेटर देवेंद्र कुमार नयन, पंचायत सचिव अर्जून सिंह, उपमुखिया ताहिर कुरैशी, शिक्षक मिथलेश सिंह,समाजिक कार्यकर्ता राजबल्लभ पटेल, हर्ष कुमार, अनील कुमार, सुधीर कुमार सहित पंचायत के स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।