नोए़डा सेक्टर 78: निवासियों ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन। ओसी और सीसी नही मिलने से नाराज है घर खरीदार

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 78 : अपने ही खुन पसीने की कमाई बिल्डर को देने के बाद सेक्टर 78 महागुन मेजिरिया के निवासी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है। सोसायटी के निवासियों ने कहा है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नही होता है तो हम लोग बिल्डर के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। दशकों बीत जाने के बाद भी ओसी और सीसी नही मिलने से परेशान घर खरीदार सवाल उठा रहें है ” हम से क्या भूल हुई जो ऐ सजा हमको मिली” चुनाव के समय मे घर खरीदारों के हमदर्द बनने वाले राजनीतिक दल बतायेंगे कि आखिर घर खरीदारों को किस बात की सजा दी जा रही है।

लोक सभा चुनाव मे इस बार गौतमबुद्धनगर से घर खरीदारों को मुद्दा गरम है। जानकारों को यह भी कहना है कि इस बार यह मुद्दा राजनीतिक दलों के लिए सिरदर्द बढाने वाली है। वही सत्ता पक्ष के वोट बैंक पर भी इसका असर पर सकता है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि लोगों के पास मे बीजेपी से अच्छा कोई आप्शन भी नही है। कई सोसायटी के गेट पर लगे बैनर होर्डिंग जिस पर लिखा है रजिस्ट्री नही तो मतदान नही। सांसद प्रत्याशियों के वोट बैंक पर असर डाल सकता है। माना जाता है कि सोसायटी मे ज्यादातर वोटर बीजेपी के यही कारण है कि बीजेपी ने कभी भी जिला गौतमबुद्धनगर मे गाँव पर ध्यान नही दिया। जो कि इस बार के चुनाव या उससे पहले देखने को भी मिला है। जिसमे बीजेपी के कार्यक्रम मे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीजेपी के वर्तमान सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री के पुतला जलाये जाना शामिल है। सबसे बड़ी बात तो यह कि सांसद के समर्थकों ने इस घटना को लेकर बीजेपी के ही विधायकों पर टवीटर बाजी किया। डा. महेश शर्मा ने स्वयं ही प्रेस कांफ्रेस मे कहा कि कुछ लोगों को टिकट पाने की महत्वाकांक्षा है वही लोग विरोध कर रहे है। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का भी नाम नही लिया।

नोएडा के वरिष्ठ नागरिक व अधिवक्ता अनिल के गर्ग ने कहा है कि हमारे राजनीतिक प्रतिनिधि एव जिला तथा राज्य के अफसरशाही घर खरीदारों के समस्याओं का समाधान करने मे नाकाम रही है। योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति से लोगों को बहुत भरोसा था लेकिन यह भी ढाक के तीन पात निकला और अभी तक कोई समाधान नही हुआ। जिला गौतमबुद्धनगर मे बहुत बड़ा खेल हुआ है घर खरीदारों के साथ जिसका समाधान निकलता नही दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के सख्त टिप्पणी के बाद योगी सरकार ने एक कमेटी बना दिया लेकिन कमेटी ने क्या रिपोर्ट दिया यह आज तक जनता के सामने नही रखा गया है।

जोगिन्दर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष फोना (FONNA) ने लोगों को इस मामले मे कुछ सुझाव दिए है :
मेरा लिखा बी जे पी के खिलाफ नही है। हम खुद कट्टर बीजेपी वाले है लेकिन हम फ्लैटस खरीदारों के लिए झूठ बोलते जन प्रतिनिधियों के बारे में आगाह कर रहा हूँ
महेश शर्मा जी जिस अमिताभ कान्त कमेटी को अपनी उपलब्धि बताते है यह कोर्ट के आदेश से बनी और इस कमेटी की सिफारिश मे लिखा था की बिल्डर और सरकार आपस मे मिलकर फ्लैटस खरीदारों को कब्जे रजिस्ट्री सुनिश्चित किए जाए इस पर यह कुछ नहीं किए, ना मेट्रो ना सार्वजनिक परिवहन ना हस्पताल, न कोई अन्य जरूरी सुविधा। दादरी के विधायक तेजपाल नागर फ्लैटस खरीदारों को बोलते है इन्होने तो धन्धा बना लिया है ।
दूसरा विधायक जी आवारा कुत्तों को सड़को पर खाना देते हुए वीडियो बनाते है, और तीसरा साल में 60 दिन भी नोएडा मे नही रहता है। चौथे MP साहब यह आप बताए आप फ्लैटस खरीदारों के लिए क्या किए है। यह चारो अगर चाहते तब एक आवाज बन फ्लैटस खरीदारों किसानो के लिए आगे आते तब पाँच साल पहले ही सारी समस्या खत्म हो जाती।
फिर भी वोट हम बी जे पी को देना चाहते है हिंदुत्त्व के नाम तब इस बार लिखित मे इन से टाइम लिमिट के साथ मांगे अपनी समस्याओं के समाधान।
क्या आपको इस पर एतराज है


GBNGR का मै एक सिपाही हूँ और सुप्रीम कोर्ट मे खुद इन पर्सन लड़ रहा हूँ चक्रेश जैन जी की गाइडेंस मै और 8 ऑर्डर लाया हूँ रेजिस्ट्री, पानी, बिजली, एरिया सरिफिकेशंन, कार्पेट एरिया पर रजिस्ट्री का ऑर्डर अभी रेरा से लाया हूँ। कॉमन एरिया की बिक्री ना हो इस पर ऑर्डर लाया हूँ। क्या यह लडाई की जरूरत होती अगर हमारे जन प्रतिनिधि ईमानदार होते यह सब करने के लिए ही इन्हे चुना था। अभी आवारा कुत्तों से हम सब असुरक्षित हैं क्या इन चारो से कोई भी आज तक इस पर कुछ किया बोला कुछ बोला अभी तक।

इस बार हम सबको लिखित मे लेना चाहिए की हमारी समस्याओं के समाधान की कितने समय में हल करेंगे और नही हो तब जिले से ही किसी सर्वमान्य व्यक्ति को खड़ा किया जाए अगले विधानसभा चुनाव मे यह हम सब प्रण करे…
धन्यवाद जोगिंदर सिंह GBngr