एवीडब्लू ट्रस्ट ने नगर निगम विद्यालय मे बांटे कॉपी पेंसिल कलर इत्यादि, शिक्षा मंत्रालय ने दिया प्रमाण पत्र

समाज जागरण डेस्क नोएडा दिल्ली

नई दिल्ली : शालीमार गार्डन स्थित दिल्ली नगर निगम सह शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मे एवीडब्लू ट्रस्ट के द्वारा छात्रा छात्राओं को कॉपी पेंसिल, रबर इत्यादि वितरण किया गया । ट्रस्ट के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को देखते हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सर्टिफिकेट देकर सराहा है।

बताते चले कि अग्रवाल वैश्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा दिल्ली नार्थ ब्लाँक स्थित दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूल जो कि एबी ब्लॉक शालीमार गार्डन मे है एक कार्यक्रम के तहत बच्चों को रबर पेंसिल, कटर इत्यादि का वितरण किया गया। जिसके तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा प्रशंसा स्वरूप प्रमाण पत्र दिया गया है। जहाँ एक तरफ रबर पेंसिल कटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वही आज भारत सरकार से प्रमाण पत्र पाकर संस्था के कार्यकर्ताओं ने खुशी का माहौल है। संस्था ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है और भविष्य मे भी समाज के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा का ऐसी ही पालन करता रहेगा।