विश्व कैंसर दिवस पर हरहुआ पीएचसी में जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में विशेषकर बच्चेदानी के मुहाने के कैंसर,छाती तथा मुंह के कैंसर पर चर्चा की गई। आशा का माध्यम से प्रत्येक 30 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का शुगर ,रक्तचाप के साथ कैंसर की स्क्रिनिग होगी। सभी आरोग्य मन्दिर पर रोकथाम हेतु जागरूकता तथा सीएचओ ,एएनएम व आशा विभिन्न कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देंगी। सम्भावित मरीज की सूचना पीएचसी केंद्र पर देंगे। धूम्रपान व मदिरापान के सेवन से होने वाले खतरे को बताकर रोक लगाने की जिम्मेदारी होगी।जगह जगह बैठकों का आयोजन व स्कूलों में बालिकाओं के कैंसर रोधी टीके कराना आवश्यक है।
जनजागरूकता गोष्ठी में ब्लाक के कर्मचारी संग आरोग्य मन्दिर व उपकेंद्र के कर्मचारी शामिल रहे। पीएचसी के फार्मासिस्ट राकेश कुमार , श्री नाथ यादव ,बसन्त लाल श्रीवास्तव ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Reply