आजादपुर मंडी: गेट पर लगा गंदगी का अंबार, अतिक्रमण के लि कौन है जिम्मेदार

दिल्ली मात्र एक शहर नही बल्कि दिल्ली देश के राजधानी भी है। देश के दिल कहे जाने वाली दिल्ली क्या बीमार है। इस तस्वीर को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है लेकिन सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। दिल्ली मे सरकार आम आदमी की है और एमसीडी भी आम आदमी के पास मे ही है। क्या आपको विडियों को देखकर नही लगता है कि आप किसी दिल्ली मे नही बल्कि सिंगापुर या लंदन मे है। दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने मतदाताओं से वादा किया था कि दिल्ली को सिंगापुर बना देंगे हो सकता है सिंगापुर कुछ ऐसा ही हो। दिल्ली को नये सिंगापुर बनाने मे किसी एक पार्टी को श्रेय देना मुझे लगता है ज्यादती होगा। इसके लिए थोड़ा बहुत श्रेय तो भारतीय जनता पार्टी को भी मिलनी ही चाहिए , जिनका हमेशा से एमसीडी पर कब्जा रहा है। पहली बार दिल्ली एमसीडी बीजेपी के हाथ से निकलकर आम आदमी के पास मे पहुँचा है। आम आदमी अपने वादे के अनुसार इसे सिंगापुर बना दिया है और इसका यह शायद पहला झलक है। हालांकि बरसात के समय मे सड़क पर बने स्वीमिंग पुल भी तो आपने देखा ही होगा। ये तस्वीर आजादपुर मंडी के गेट नंबर 5 की है और इस प्रकार के तस्वीरे आपको आमतौर पर मिल जायेंगे जो कि दिल्ली को लंदन या सिंगापुर कहने के लिए एक सबूत है। वोट बैंक का जमाना है और वोट तो नोट से खरीदे जाते है और जिसने पार्षद या नगर निगम प्रतिनिधी से पैसे खर्चा करके चुनाव जीता हो आखिर वह कार्यवाही कैसे कर सकता है क्योंकि जो पैसे चुनाव मे लगाते है उसकी भरपाई भी तो इसी अतिक्रमणकारियों से करना है। आप दिल्ली मे रहकर भी सिंगापुर का मजा उठाईये और वोट अपने देते रहिये।

#दिल्ली के आज़ादपुर मण्डी के 5 नंबर गेट के बाहर गंदगी और अवैध कब्ज़े की एक तस्वीर…..