बाबा महाकाल मिनरल्स की रेत खदान कही और स्वीकृत और खुदाई कहीं और

गौरव द्विवेदी| समाज जागरण
उमरिया। बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा अमिलिया, परासी, एवं गोवर्दे में रेत का अवैध उत्खनन करने की लिखित शिकायत ब्लाक कांग्रेस कमेटी मानपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह ने की है।

उमरिया कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में लेख है कि बाबा महाकाल मिनरल्स को उमरिया जिले में रेत का ठेका मिला हुआ है। यह कि उक्त कंपनी ग्राम अमिलिया, परासी, व गोवर्दे में रेत खदान से अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जबकि ग्रामअमिलिया रेत खदान स्वीकृत है। लेकिन आज दिनांक तक सीटीओ एवं टीपी जारी नहीं हुई है। फिर भी अमिलिया एवं परासी खदान में कंपनी के द्वारा बड़ी बड़ी चैन मशीनों से लगभग 120 से 150 गाड़ी प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन एवं

परिवहन किया जा रहा है। उक्त कंपनी के द्वारा जो इनका स्टाक बल्हौड में स्थित है। वहां के स्टाक की टीपी द्वारा गाड़ियों को रीवा छतरपुर व उत्तर प्रदेश तक रेत का अबैध परिवहन किया जा रहा है। यदि अबैध उत्खनन देखा जाए तो इनके द्वारा प्रतिदिन 3300 घन मीटर की राजस्व चोरी लगातार 01 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक औसतन 297000. घन मीटर रेत का अबैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा चुका है। जिसकी राशि-74250000/- (सात करोड़, बयालिस लाख, पचास हजार रुपए) होती है। जो सीधे सीधे राजस्व की हानि है। एवं कम्पनी के द्वारा अभी भी रेत का अबैध उत्खनन एवं परिवहन जारी है। कम्पनी द्वारा जो भंडारण का लाइसेंस लिया गया है। वह भी प्रभागुप्ता ग्राम बल्हौड 2.91 एकड़ पर रेत भंडारण का

लाइसेंस लिया गया है। जबकि रेत का भंडारण राजमणि गुप्ता की भूमि लगभग 1.00 एकड़ में अबैध रुप से किया गया है। जो अभी भी मौके पर उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा गोबर्दे बडार की ई सी एवं टीपी प्राप्त की गई जो एक नाला है। इनके द्वारा गोबर्दे जो की सोन नदी पर स्थित है पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मानपुर ने कलेक्टर उमरिया एवं जिला खनिज अधिकारी को लेटर हेड में शिकायत कर जिले की सीमा में संचालित ग्राम अमिलिया परासी एवं गोवर्दे में हो रहे अबैध उत्खनन की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल रोक लगाई जाए। एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यवाही न होने की दशा में हमे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply