समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वीं जयंती पर ग्राम पंचायत जगापट्टी के सचिवालय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतार केक काटकर उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर विचार व्यक्त कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर काशी गौरव रत्न व मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के द्वारा युवाओं को अंबेडकर जयंती पर टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। जयंती अवसर पर युवा डीजे के धुन पर नाचते गाते आनंद लिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत जगापट्टी के भूईली , उसर बस्ती व बौद्ध मंदिर परसीपुर के प्रांगण में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
क्षेत्र के रामेश्वर, बरेमा,हरिहरपुर, नंदापुर,रसूलपुर , जन कवि धूमिल के गांव खेवली, अंबेडकर चबूतरा भतसार सहित अन्य इलाकों में बाबा साहब को याद पर पुष्प अर्पित किया गया।
मौके मुख्य अतिथि डॉक्टर सभाजीत व विशिष्ट बुल्लू राम ने बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वही प्रशांत कुमार ,अनिल कुमार ,दिनेश कुमार ने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने किया।
इस मौके पर रामनारायण कौल, प्रशांत कुमार,आंसू, सनी ,शुभम, सोनू ,आदित्य, शेरू,विनोद कुमार,बबलू राम, लालजी राम, मनीष ,धनंजय कुमार,बजरंगी,अनिल राम, सर्वजीत भाटिया, अमृत कुमार, मनोज कुमार, प्रफुल्लित कुमार, सुनील कुमार,बृजेश कुमार सरोज, किशन माली, प्रदीप माली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।