समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
बलौदा बाजार/लवन। जिला बालौदा बाजार में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, लवन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बी० गिरिजा की अध्यक्षता में शनिवार को नई शिक्षा प्राणाली 2020 के तृतीय वार्षिक उत्सव में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की गई इस अवसर पर लाहोद में स्थित अहिल्या इंटरनेशनल विद्यालय के प्राचार्य जी०सी० दास एवं बालौदा बाजार जिले के जिला शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बी0आर0 पटेल उपस्थित थे और उन्होंने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में अपनी राय रखी और छात्र एवं छात्राओं को प्रासंगिक जानकारी दी अहिल्या इंटरनेशनल विद्यालय के अध्यक्ष श्री दास ने अपने भाषण में कहा की शिक्षक और नाता पिता प्रत्येक छात्र की अद्वितीय क्षमता की पहचान करने और शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में प्रत्येक छात्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने के प्रति संवेदनशील है। इसी प्रकार छात्रों को नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बी० गिरिजा रचनात्मक और विशलेष्णात्मक सोच पर जोर समाज में नैतिक और बहु सांस्कृतिक और संवैधानिक मूल्यों के बारे में जागरूकता के साथ ही शिक्षण और सीखने में और प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग भाषा बाधाओं पर काबू पाना दिव्यांग छात्रों के लिये अवसर प्रदान करना, नई शैक्षणिक योजनाएँ और शिक्षा का प्रबंधन सभी छात्रों की पूर्ण भागीदारी के साथ उन्होनें समानता के माध्यम से शिक्षा के मानक स्थापित करने पर जोर दिया। नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री जी०पी० साहू ने नई शिक्षा प्राणाली 2020 के विशेष विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ग्रंथपाल राजेन्द्र सिका द्वारा किया गया। अंत में कक्षा बारहवीं के छात्र रितेश कुमार सेन द्वारा सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा समस्त शिक्षक छात्र एवं अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।