डॉक्टर बंगाली का क्लीनिक एसीएमओ द्वारा सील किया गया


ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी
दैनिक समाज जागरण
बिजनौर

नजीबाबाद प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद नगर के मौहल्ला मकबरा में एक बंगाली डॉक्टर द्वारा हज़ारों रुपये लेकर गलत उपचार करने की शिकायत पीड़ित गुलफाम निवासी कर्मसखेड़ी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि बंगाली डॉक्टर ने हजारों रुपये लेकर बवासीर बीमारी का गलत उपचार किया। जिससे मरीज की तबियत ओर बिगड़ गई। शिकायत का निस्तारण व जांच करने के लिए बिजनौर से नजीबाबाद पहुचे एसीएमओ डॉक्टए राजेंद्र विश्वकर्मा ने मौहल्ला मकबरा स्थित बंगाली चिकित्सक की क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर बंगाली कोई भी डिग्री व रजिस्ट्रेशन कागजात नही दिखा पाया। एसीएमओ ने अवैध रुप से चिकित्सा कार्य करने के मामले में डॉक्टर आरके पोदार बंगाली की क्लीनिक को सील कर दिया।एसीएमओ डॉ. विश्वकर्मा ने बंगाली क्लीनिक को सील करते हुए तीन दिन का समय दिया और तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन व सक्षम डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने का नोटिस दिया।
एसीएमओ ने बताया कि शिकायतों के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।