बारिश ने फेरा किसानो के मेहनत पर पानी, खेत में खड़ी फसल बर्बाद.

समाज जागरण डेस्क.

सीतामढ़ी बिहार |खड्का पंचायत के हरिनगर गांव में तेज हवा के बाद हुई तेज बारिश ने लाखो एकड की फसल को बर्बाद कर दिया है| तैयार फसल के बर्बाद होने से किसानो में भारी निराशा है. कुछ फसल को किसानो को कटवाकर खेत में रखा था उसपर सबसे ज्यादा असर हुआ है. इसके साथ मौसम विभाग के द्वारा जारी रेड अलर्ट ने भी किसानो निराशा की कारण बना है. जिसमे 12 अप्रैल तक लगातार बारिश होने की सम्भावना बताई जा रही है.

खरका पंचायत के ग्राम हरिनगर में किसानो ने बताया है की अगर मौसम साफ नही हुआ तो खेत में खड़ी फसल पर बुरा असर तो होगा ही लेकिन सबसे ज्यादा असर जो फसल काटकर खेत में रखा हुआ है वो ख़राब हो जायेगा.

बारिश होने से जहाँ एक तरफ फसल ख़राब होने की खबर है वही दूसरी तरफ मुंग और दूसरे फसल की बुआई पर भी असर पड़ेगा. खेत में पानी लगने के कारण बुआई में देरी होगा.

बिहार के सीतामढ़ी दरभंगा, मधुबनी में तेज हवा के साथ बारिश होने की खबर| आने वाले दो दिन भी किसानो के लिए बड़ी मुसीबत के तरफ इशारा है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Leave a Reply