बसनही पुलिस ने विभिन्न मामले में चार को किया गिरफ्तार, अपहरण किये गये दो लड़के भी बरामद।



सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा

सोनवर्षा राज,(सहरसा) बसनही थाना पुलिस ने विभिन्न मामले मे चार अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। वहीं दो अपहरत नाबालिग लड़के को भी बारामद किया है। बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि कांड संख्या 208/24 दिनांक 17/10/2024 धारा 30 ए बिहार मध निषेध एवं उत्पद संशोधित अधिनियम 2022 के प्रथमिक अभियुक्त गजेंद्र मंडल पिता स्व लालो मंडल घर बढ़ोना थाना बसनही जिला सहरसा को बढ़ोना चौक के पास बाइक एवं 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं रविन साह पिता श्रवण साह, सग्रीन साह पिता जद्दू साह घर बरसम थाना बसनही जिला सहरसा एवं गणेश स्वर्णकार पिता मोगल स्वर्णकार घर दुर्गापुर थाना बसनही जिला सहरसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तथा बसनही थाना कांड संख्या 207/24 दिनांक 16/10/24 बी एन एस के अपहरत सुभाष कुमार 17 वर्ष एवं आभाष कुमार 15 वर्ष पिता रामसागर राय घर सतोर टोला कोयला थाना नवहट्टा जिला सहरसा को बारामद कर आगे की कारवाई की जा रही है।