सुबह से देेर रात तक चलता रहा शुभकामनाओं का दौर
- मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ पिकनिक स्थलों पर रही भारी भीड़
धनपुरी। नव वर्ष के प्रथम दिन इष्ट मित्रों सपरिवार ईश्वर के नाम समर्पित किया ताकि पूरा वर्ष शुभ ही शुभ रहे। बुधवार की सुबह नववर्ष सुबह से ही एक ओर जहां लोग अपने ईष्ट मित्रों सहित परिवारजनों को नववर्ष की बधाई देते रहे, वहीं दूसरी ओर परिवारजनों के साथ ईश्वर भक्ति में भी लीन रहे। नगर के प्रत्येक मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ लगी रही तथा लोग पूजा-अर्चना करते रहे।
पिकनिक और आध्यात्म
पिकनिक स्थल के रूप में भी लोगों ने धार्मिक स्थलों को ही चुना। पिकनिक स्थल के रूप में अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष भी लोगों की पहली पसंद धार्मिक स्थल मां ज्वालामुखी मंदिर, बरगवां हनुमान मंदिर, नीलकंठ मंदिर भगवान महादेव जी, अमरकंटक ,कपिलधारा, गणेश आश्रम, सरपा डेम आदि रहे। इन सभी स्थलों पर लोगों की अच्छी खासी भीड रही जहां लोगों ने नववर्ष को जमकर सेलिब्रेट किया।
नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया। धनपुरीवासी 2025 भोर पर सूरज की पहली किरन यादगार के रूप में नए साल की जश्न में डूब गए।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर वरगवां
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां आकर्षण का केंद्र बिंदु बना है जगह-जगह पर लोगों द्वारा नए साल का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। लोगों ने जमकर लुफ्त उठाएं और नए साल के जश्न को मनाया। वहीं कई जगहों पर लोगों ने पिकनिक का आयोजन कर जमकर मौज-मस्ती की। कुल मिलाकर नए साल का जश्न शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हो गया।
शुभकामनाओं का दौर
घना कोहरा ठंड के बीच प्रारंभ हुए वर्ष 2025 का गर्मजोशी से नगर वासियों ने स्वागत किया। बुधवार का दिन होने के कारण सूर्योदय होते ही लोग मंदिरों, गुरुद्वारा व महागिरिजाघर में पूजा-अर्चना व मत्था टेकने पहुंचे। मोबाइल पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शनिवार की रात से ही जारी रहा।
हंसी-खुशी के साथ नव वर्ष का उत्सव मनाने का दौर देर शाम तक जारी रहा। सभी ने ईश्वर के समक्ष नतमस्तक होकर मनोकामना पूरी होने, सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए कामना किया।