राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों में वितरित किए गए पुरस्कार समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब वाराणसी
राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में भव्य एवं रंगारंग वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा जक्खिनी के प्रबंधक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं में बेहतर करने का माडा हो तो मंजिल उनके कदमों में होती है। प्राचार्य डॉक्टर उमाशंकर गुप्त ने कहा कि साल भर पढ़ाई के साथ ही बच्चे खेल कूद में भी उत्साह से हिस्सा लेते हैं। जिसका प्रतिफल उन्हें पुरस्कार स्वरूप मिलता है।जो उन्हें उत्साहित करता है।
विजेता छात्रों को दिया गया पुरस्कार
वार्षिकोत्सव समारोह में वर्ष भर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, क्रीडा प्रतियोगिता, रोवर्स रेंजर्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गयी।
वार्षिक क्रीड़ा के अंतर्गत छात्र वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आशीष कुमार यादव तथा छात्रा वर्ग में राधिका को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद कुमार एवं डॉ आभा गुप्ता ने किया। विभागीय परिषद के संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। धन्यवाद विज्ञापन शशि प्रभा गौतम ने किया। इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह, डॉ के. के.उजाला, वेद प्रकाश दुबे,संजय भारती,योगेश चंद्र पटेल, डॉ अवनीश चंद्र, डॉ आनंद सिंह,डॉ कैलाश राम एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।