ट्रेलर से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत वाजिदपुर स्थित रिंग रोड फेज1 चौराहे के समीप ट्रेलर से कुचलकर रजिया बेगम उम्र 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार मो0 अमीन निवासी बैरागीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी अपनी बाइक से पत्नी व बेटे अफराज को लेकर कछवा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। उसने बताया कि रिंग रोड फेज1 वाजिदपुर चौराहा ज्यों ही पहुंचा उसी समय सिग्नल हरा मिलने पर गाड़ियां फेज 2 की ओर जाने लगी। धीरे -धीरे बड़ी व छोटी वाहन चलने लगी। इसी दौरान ब्रेकर पर एक बाइक ने मेरी बाइक से हल्की टकरा गई जिससे असंतुलित होकर मैं पत्नी व बच्चे समेत गिर पड़ा। ट्रेलर के पिछला चक्का ऊपर चढ़ गया जिससे घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।उपनिरीक्षक प्रवीन सचान मय पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
हरहुआ पुलिस यातायात को बनाये रखने के लिए तत्काल मृतका के डेड बॉडी को शिवपुर मर्चरी पहुंचाते हुए ट्रेलर व चालक को कब्जे में लेकर हरहुआ चौकी भेजवाया।घटना की सूचना पर भारी भीड़ व गाड़ियों का रेला लग गया जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ और वाद -विवाद होने लगा। पुलिस इसे गम्भीरता से लेते हुए एक दूसरे के सहयोग से पुलिस ने यातायात बहाल कराया।
मृतका के पति मो0 अमीन व परिजनों के अनुसार इनके तीन बच्चे अल्ताफ ,आशिफ व अफराज हैं। दो भाई मो0 अमीन व मो0 मुनीब सहित परिवार गरीबी में मजदूरी व अधिया खेती कर जीविकोपार्जन करता है। इस दुःख की घड़ी में पूरा परिवार मर्माहत हुआ है।
दोपहर बाद हरहुआ पुलिस ने पंचनामा कर शिवपुर में पोस्ट मार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया। वहीं ट्रक चालक ईश्वर बिन्द निवासी संडवा, कोतवाली ,मिर्जापुर का चालान कर हरहुआ पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।