समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 34 : भारतीय संस्थान के द्वारा सभी योग साधक साधिकाओं तथा कक्षा संचालक से योग कक्षा मे दीपावली पूर्व प्रकाशोत्सव आयोजन के आह्वान के बाद आज नोएडा सेक्टर 34 के योग साधना केन्द्र मे दीपावली प्रकाशोत्सव का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस प्रकार के आयोजन को एक नयी पहल के रूप मे देखा जा रहा है। आज के इस प्रकाशोत्सव के मौकेपर भारतीय योग संस्थान जिला-2 के जिला मंत्री अभिषेक जी मौजूद रहे और सभी योग साधक साधिकाओं को इस आयोजन के लिए बधाई दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई दी है।