19 मई को भाषा शहीद स्मरण दिवस मनाया गया दूल्लभछड़ा मे।


————————-
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण: मौसम खराब होने के बावजूद विभिन्न स्कूलों के छात्र शहीद की याद में, 19 मई को भाषा शहीद स्मरण दुल्लभछड़ा सरस्वती विद्यानिकेतन और ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचार टेक्नोलॉजी के शिक्षकों और छात्रों ने 19 मई को दुल्लभछड़ा मे भाषा शहीद बेदी में दीप जलाकर और माल्यार्पण पुष्पांजलि कर शहीद को श्रद्धांजलि दी सभी ने। समारोह में समिति के अध्यक्ष दिलीप रंजन दास शहीद के ऊपर संक्षिप्त भाषण रखें उपस्थित थे दुल्लभछड़ा फारेस्ट बीट ऑफीसर फैयाज उद्दीन भर भुइया कमिटी के संपादक कृष्णा पद मालाकार, संवाददाता सचिंद्र शर्मा तपु राजकुमार, शिक्षक नयन विश्वास आचार्य सूर्य रेखा सिन्हा, फरेस्ट कर्मी जितेन सिन्हा और शांतनु कर सह अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे।