काराकाट लोक सभा क्षेत्र से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने नबीनगर मे फूका चुनावी बिगुल

सैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 24 अप्रैल 2024 मंगलवार को नबीनगर मे घंटो इंतजार के बाद भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने 8.30 बजे कालेज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी बिगुल फूंका।बताते चलें कि काराकाट लोक सभा क्षेत्र में छह विधान सभा क्षेत्र है जिनमे औरंगाबाद जिले के नबीनगर , गोह और ओबरा विधान सभा क्षेत्र है।पवन सिंह को देखने और सुनने के लिए भीड़ खासकर यूवा वर्ग घंटो इंतजार करते देखे गए।पवन सिंह का आगमन जैसे ही हुआ युवाओं मे उत्साह ढेखते ही बनता था। लोगों ने पवन सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए।वही चुनावी सभा मे मंच पर पवन सिंह का स्वागत फूलमाला से किया गया।सभा की अध्यक्षता पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह ने किया जबकि संचालन पूर्व मुखिया समाजसेवी लाल गोविंद सिंह ने किया।पावर स्टार पवन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी मां के आदेश पर काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने आज कही है की मैं अपना बेटा आज काराकाट को सौप रही हूं ।पवन सिंह ने कहा कि काराकाट मे कुछ भी विकास नहीं हुआ है अश्वासन देते हुए कहा कि मैं सभी काम को पूरा करूंगा। पवन सिंह ने कहा कि गरीबी क्या होती है मैं पूरी तरह से जानता हूं क्योंकि मैं गरीबी का दंश झेला हूं और आज भी मुझे वो दिन याद है।वही पवन सिंह ने सभा मे अपने लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि जितने के बाद सांसद पवन सिंह नहीं बल्कि काराकाट की जनता होगी। मौके पर बैरिया मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह,नबीनगर मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, नगर पंचायत नबीनगर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, रजनीश सिंह,आनंद सिंह,चंदन सिंह, सुधीर सिंह,सुमन सिंह,उपेंद्र सिंह,सुनील भारती,विजय सिंह, रौशन कुमार ,राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।