
दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन
बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर बेलहर के राजस्व पदाधिकारी मोनिका पटेल ने गुरुवार को कटोरिया अंचल अधिकारी का प्रभार ग्रहण कर लिया ।
बता दें कि जिलाधिकारी ने कटोरिया के अंचल अधिकारी सागर प्रसाद के विरुद्ध दाखिल खारिज और परिमार्जन के आवेदन को पोर्टल पर भारी संख्या में अस्वीकृत करने को लेकर विभागीय कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से अंचल अधिकारी कटोरिया के पद से हटा दिया। वही बेलहर के राजस्व अधिकारी मोनिका पटेल को अगले आदेश तक कटोरिया के अंचल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया। साथ ही कटोरिया के निवर्तमान अंचलाधिकारी सागर प्रसाद पर जांच कमेटी बैठाया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक सागर प्रसाद अनुमंडल कार्यालय में योगदान देते हुए कार्य करेंगे।
अब उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।