बिहार सरकार छात्रों के जीवन के साथ कर रही है खिलवाड़:-दिलीप कुमार मोदी

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार शरीफ
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि इतनी भीषण गर्मी में भी आंगनबाड़ी केंद्र तथा कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं ,जिसके कारण बच्चों को मजबूरन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में भी पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि 12वीं तक सरकारी व निजी विद्यालयों को गर्मी के कारण बंद कर दिया गया है, परंतु कोचिंग संस्थानों को चालू रखना सरकार की नाकामी झलक रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है।
बिहार सरकार को इस इन बच्चों पर तरस भी नहीं आता है की कोचिंग संस्थान खुले रहने के कारण 43/44 डिग्री में भी संस्थान जाने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल आंगनबाड़ी तथा कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया जाए।