
सत्येंद्र कुमार/बिहटा
पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के लई रोड के ठाकुर प्रसाद उच्च विद्यालय के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी,घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया,इधर शव मिलने के बाद आस पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे,हालांकि मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।शव की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है,वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाने के एएसआई पंकज कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लई रोड के हाई स्कूल के पास नहर में अज्ञात शव देखा गया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, और आगे कार्रवाई की जा रही है।मौत कैसे हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।