बिजनौर:जिले में जागरूकता फैला रहे टीबी चैंपियन

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करने के लिए टीबी चैंपियन का सहयोग ले रहा है। जिले में टीबी को मात दे चुके 46 टीबी चैंपियन लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विभाग ने इन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी है।

जिले में लगातार टीबी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में करीब 6025 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। जनवरी से अब तक जिले में सरकारी में 2000 और निजी अस्पतालों में 1200 मरीज खोजे गए हैं। कुछ लोग टीबी की दवाई पूरी नहीं खाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें तबीयत सुधरने री बजाय बिगड़ जाती है। इसी को देखते हुए टीबी से जंग जीत चुके टीबी चैंपियनों की मदद ली जा रही है।

टीबी चैंपियनों की 22 टीमें गठित की गईं हैं। 20 टीमों में दो-दो सदस्य और दो टीमों में तीन-तीन सदस्य हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि उन्होंने टीबी को कैसे मात दी। चिकित्सक के परामर्श पर नियमित समय पर दवाई खाएं। जिससे टीबी रोगियों की संख्या कम हो। साथ ही टीबी के लक्षण, कारण के बारे में भी बता रहे हैं। जिससे लोग जागरूक हो और टीबी के प्रति सचेत होकर इलाज कराएं।