अवैध पशु परिवहन के विरुद्ध कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इशरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध पशु परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

       दिनांक 08.05.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहा. उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव, आर. 483 पूर्णानंद मिश्रा, 577 गिरीश चौहान, प्रआर. 22 चालक दिनेश पाटिल के द्वारा नेशनल हाईवे 43 पर पटेल ढाबा के आगे कोतमा तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया किंतु वाहन चालक के द्वारा वाहन को नहीं रोका गया तेज गति से ले जाते हुये पटेल ढाबा के पास रोड के किनारे खड़ा कर चालक ट्रक से उतरकर भाग गया। ट्रक क्रमांक MP19 HA 0092 में अवैध पशु भैस, पड़ा 26 नग बूचड़खाना ले जाते पाये जाने पर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई। ट्रक क्रमांक MP19 HA 0062 के अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी, पशु व्यापारी के विरूध्द अपराध क्रमांक 268/24 धारा 6, 6 (क), 6 (ख), (1), 9 (1), 10, 11 पशु क्रूरता अधि. एवं मो. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को मय अवैध पशु के जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *