अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर बिजुरी पुलिस की कार्यवाही

दैनिक समाज जागरण
गौरव द्विवेदी
अनूपपुर। 04.01.2025 को मुखबिर द्वारा दी गई कि केवई नदी ग्राम कटकोना घाट से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर ग्राम कटकोना से केवाई नदी घाट रोड पर बगीचा पर रेड कार्यवाही करने पर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP65ZB2679 जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया आरोपी वाहन स्वामी चालक ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना के द्वारा कोईरेत परिवहन संबंधी वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना लाया गया थाना में अपराध क्रमांक 04/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर किया गया।विवेचना जारी है

उक्त खनिज की कार्यवाही में टी आई विकास सिंह प्रधान आर 118 ईश्वर यादव, आर प्रभाकर त्रिपाठी, आर सुनील यादव , आर 504 लक्ष्मण दांगी की अहम भूमिका रही।