जलजमाव से बिक्रमगंज नगर परिषद का जनजीवन अस्त-व्यस्त बढ़ी लोगों की परेशानी

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि से ही लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर परिषद बिक्रमगंज के आनंद नगर वार्ड संख्या 05 और वीआईपी कालोनी वार्ड संख्या 18 सहित कई अन्य वार्डो में सड़क पर हुए जलजमाव के कारण से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग,आरा-सासाराम मुख्य मार्ग, बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग एवं आरा-पटना मुख्य मार्ग के किनारे भी जलजमाव हो जाने से लोगों को आने व जाने में कठिनाई महसूस हो रही है। साथ ही सब्जी बाजार की भी काफी दुर्दशा बनी हुई है। जिसमें स्थानीय लोग सब्जी बाजार के अंदर प्रवेश करने में भी कतरा रहें है। लोगों ने बताया कि सोमवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने नगर परिषद के विकास की पोल खोल कर रख दी है। नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह जलजमाव के कारण से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन को जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जब मानसून से पहली हुई बारिश में अभी यह हाल है तो मानसून की बारिश के दौरान नगर परिषद की क्या स्थिति रहेगी। नगर परिषद प्रशासन को जल-जमाव की समस्या को दूर करने का स्थायी निदान करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *