नई दिल्ली 14 जनवरी / राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप जेएनयू इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा जेएनयू स्थित वेदांत स्थल पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया*।
*कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभाविप की राष्ट्रीय छात्रा कार्य प्रमुख मनु शर्मा कटारिया एवं अभाविप दिल्ली प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. तपन बिहारी की उपस्थिति रही*।
*इस मौके पर मनु शर्मा ने कहा कि देश का सबसे बड़ा विजन 2047 तभी पूरा होगा जब युवा मजबूती के साथ खड़ा रहेगा*
*और देश के युवाओं को देश के विभाजन करने वाली शक्तियों ताकतों से दूरी बनाकर रखना है और देश को मजबूत बनाने के लिए देश विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करते हुए देश को अखंड भारत बनाने का जो सपना हमारे सरदार वल्लभभाई पटेल ने देखा था उसको पूरा करना है यह विजन बगैर युवाओं के हम पूरा नहीं कर सकते इसलिए टुकड़े-टुकड़े गैंग और जिहादियों से युवाओं को डटकर मुकाबला करना है और अखंड भारत का निर्माण करने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है*