भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के अध्यक्षता में मानपुर प्रखंड के अंतर्गत मानपुर देवरानी मैरिज हॉल में संपन्न हुआ*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

उक्त बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कैलाशपति मिश्रा के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के साथ हुआ.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा के पार्टी के कार्यक्रमों में अभी 25 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक वृक्षारोपण का कार्य पूरे जिले में चलाया जा रहा है. आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडलों में 10 जुलाई तक मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न कराया जाना है संगठन पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की बूथ स्तरीय कमेटी और बचे हुए स्थानों पर पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य भी 15 जुलाई तक संपन्न कर लेना है.
बैठक को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा की भारत की सरकार नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में गरीबों के भलाई के लिए अनेकों कार्य कर रही है. गरीबों के लिए भारत सरकार ने अनेकों योजना लागू किया है और सभी योजनाओं को धरातल पर उत्तर भी रहा है लेकिन आवश्यकता है योजनाओं की जानकारी गरीबों तक पहुंचाने की, इसमें कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है कार्यकर्ता संपर्क माध्यम के द्वारा योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जन धन योजना के द्वारा गरीबों का खाता बैंक में खोलने का प्रावधान किया आज पूरे देश में करीब 18 करोड़ जनधन खाता खुला है जिस खाते से गरीबों के लाभ का पैसा सीधे खाता में आता है और कोई भी बिचौलिया गरीबों के पैसा का बंदरबांट नहीं कर पाता है इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 500000 तक इलाज का मुक्त सुविधा सभी अस्पतालों में दिया जा रहा है नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है इस प्रकार सभी योजनाओं को जन जन को अवगत कराने का काम कार्यकर्ता ही करा सकते है.
सभी योजनाओं का क्रियान्वयन तभी संभव जब जनसंख्या पर नियंत्रण हो.
बैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए एक प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव के समर्थन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया.
बैठक में हाल ही में उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश पह्रादराव की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त किया गया दोषी को जल्द से फांसी देने की मांग की गई.
बैठक के अंत में भाजपा कार्यकर्ता रसलपुर वासी जितेंद्र कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के प्रार्थना किया गया.
उक्त अवसर पर पूर्व सांसद हरी मांक्षी, रामजी मांक्षी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान , पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, क्षितिज मोहन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, भोला मिश्रा, महेश शर्मा, संजय कुमार सिंह उर्फ चुनु सिंह, सरयू ठाकुर, हरेराम सिंह, सुबोध कुमार विस्तारक, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, रंजन कुमार सिंह, जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.