भाजपा नेता बिनोद राय ने ईचागढ़ विधानसभा के जलमग्न क्षेत्रों का किया दौरा , पीड़ितों को सहायता का दिया आश्वासन

दैनिक समाज जागरण

ईचागढ़- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दर्जनों गांव बाढ़ में डूब गई है। कई गांव विस्थापित हो चुके हैं, जबकि ऊदल, बाबू चंदा, कालीचंददा, उगडीह, कुडुख टोपा, लोपसोदिह, ईचागढ़, बतुहतु, कड़का, बाँधडीह जैसे दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। ऐसे कठिन समय में भाजपा नेता सह युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद राय स्थानीय लोगों की सहायता के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही बिनोद राय अपने सहयोगियों आकाश महतो और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को सूखा खाद्य सामग्री तथा त्रिपाल देने का आश्वासन दिया।

बिनोद राय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जल जमाव अधिक है, वहां ट्यूब, लाइफ जैकेट, और नाव के माध्यम से आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को सुरक्षित निकालने और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के इस सराहनीय प्रयास से जलमग्न इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी और बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी।

मौके पे विकास दास, चितरंजन कुमार, तारपस पाल, बल्लभ एवं सार्थी मंडल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply