भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कटकमदाग प्रखण्ड के पसई पंचायत का किया सघन दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं से हुई रूबरू।

पंचायत भवन में जन चौपाल एवं संकलन कैंप लगाकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की दिया जानकारी।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है : शेफाली गुप्ता।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

सदर विधानसभा के कटकमदाग प्रखण्ड के पसई पंचायत में भाजपा नेत्री सह विधानसभा कोर कमिटी की सदस्या शेफाली गुप्ता ने रविवार को सघन दौरा किया। ग्रामीणों से मिलकर जनसमस्याओं से रूबरू हुई। इस दौरान पसई पंचायत भवन में जन चौपाल एवं संकलन कैंप लगाकर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग आदि की जानकारी ग्रामीणों को दिया।
इस अवसर पर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं विधवा पेंशन सहित कई जनसमस्याएं सुनी। केंद्रीय योजनाओं से संबंधित समास्याओं पर जल्द समाधान करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया। साथ ही अन्य मुलभुत समास्याओं की निराकरण में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पसई पंचायत वासियों ने ग्रामीणों की समास्याओं से रूबरू होने के लिए भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का आभार जताया।मौके पर भाजपा नेत्री सह विधानसभा कोर कमिटी की सदस्य शेफाली गुप्ता ने पसई पंचायत वासियों को संबोधित कर कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। आपके हर समास्याओं की निवारण करूँ यही मेरी प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। हमारी इस पहल से वास्तव मे जरूरतमंद कई परिवारे केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित भी हो चुके हैं। भविष्य में भी यह प्रयास लगातार जारी रहेगी। मौके पर विशेष रूप से पसई पंचायत मुखिया परमेश्वर गोप, उप मुखिया दिनेश कुमार, रानी शुक्ला, अमन शुक्ला, सतभामा एवं इम्तियाज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।