भाजपा विधायक ने फीता काटकर किया नौमी मेले का शुभारंभ।

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफज़लगढ़/रेहड़ थाना रेहड़ के गाँव खैराबाद में स्थित ऐतिहासिक सिद्ध स्थल जाहरवीर गोगाजी की महाढ़ी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुशांत सिंह ने फीता काटकर किया। जाहरवीर गोगा नवमीं पर आयोजित होने वाले मेले में क्षेत्र सहित दूर दराज से आयें हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने गोगाजी की समाधि पर प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इतिहासकार पंडित सुरेन्द्र कौशिक बताते हैं कि कई शताब्दियों से प्रतिवर्ष भाद्रपद की नवमीं तिथि को जाहरवीर गोगाजी की महाढ़ी पर विशाल मेले का आयोजन होता आ रहा हैं। बताया जाता हैं कि जाहरवीर गोगाजी का ननिहाल कस्बा रेहड़ में था। और जब वह अपनी मां के गर्भ में थे उस दौरान उनकी माता बाछल देवी उसी स्थान पर रुकी थी। आज भी उसी स्थान पर जाहरवीर गोगाजी का मंदिर बना हुआ हैं। जाहरवीर गोगाजी की म्हाढ़ी सभी धर्मो व समुदाय के लोगों का आस्था का प्रतीक हैं।नवंदपति महाढ़ी पर प्रसाद चढ़ाकर सुखी वैवाहिक जीवन का आशीष लेते हैं।मान्यता हैं कि निसंतान दंपति भी संतानोत्पत्ति के लिये जाहरवीर गोगाजी से मन्नतें मांगते हैं जो अवश्य पूरी होती हैं। मेले में आये श्रृद्धालुओं की सुविधा के जाम की स्थिति से निबटने के लिये बादीगढ़- कल्लूवाला मार्ग भारी वाहनों के आवाजाही रोक दी गयी तथा वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई। जगह जगह पुलिस द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई तथा सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगायें गयें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया मेडिकल कैंप प्रभारी चिकित्सा प्रभारी कासमपुरगढ़ी डा. ख़ालिद ने बताया कि मेले में आये श्रृद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिये निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में डा. संजय कुमार, डा. पीयूष चौहान, डा.हेमंत सिंह, सीएचो अर्जुन सिंह, सृष्टि सिंह, साहिबा खातून मौजूद रही।