महिला समिति,बोकारो द्वारा कंबल वितरण

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

बोकारो द्वारा श्रीमती अनिता तिवारी की अध्यक्षता में समिति की वर्कर्स के बीच कंबल का वितरण तथा पिकनिक का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस साल भी समिति की स्वावलंबन तथा सुरभि केंद्र में काम कर रहे 80 वर्कर्स को ऊनी कम्बल दिए गए, उनके जलपान की व्यवस्था की गई तथा मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को अध्यक्षा श्रीमती अनिता तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सचिव श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी तथा सांस्कृतिक सचिव श्रीमती श्वेता कुमार के नेतृत्व में तथा कमिटी मेंबर्स के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्षगण श्रीमती मोनिका रंगानी, श्रीमती इति रथ,श्रीमती अल्का मनवटी, श्रीमती देवजानी मिश्रा उपस्थित रहीं तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती अभिरुचि प्रिया, उप कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजली तिवारी, सुरभि प्रभारी अनीशा झा व जया मधुलिका, सदस्या नीतू सुनीत, प्रीति राजेश, समिता मोहंती, आशा राज उपस्थित रहीं।

Leave a Reply