मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आज मुंबई में फिल्म ” इक तरफा ‘ का गीत “रब की दुआ ‘ जी म्यूजिक के द्वारा रिलीज किया गया। इस के निर्माता मानवी चुग हैं। जिनका बैगर “पूरे सॉल फिल्म्स हैं। इस फिल्म के प्रोजेक्ट हैड वीडियो एल्बम जगत के जाना पहचाना नाम गुरु सिंह हैं। जिन्होंने किया गीत जी म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया है। इस गीत के गायक बहुत ही प्रसिद्ध सिंगर हर्षित सक्सेना हैं।जिनका संगीत जगत में अच्छा जाना माना कलाकार और निर्देशक एजाज़ मोहम्मद हैं। सिंगर हर्षित सक्सेना ने पहिले फिल्म मर्डर 2 में हिट गाना दिया ।” हाले दिल तुझको सुनाता,जो सॉन्ग सुपरहिट हुआ । बैनर ” पूरे सॉल फिल्म्स’ भविष्य में कई ओर प्रोजेक्ट करने वाले हैं।