समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तुरी। विकासखंड मस्तुरी के ग्राम हिर्रि एवं बहतरा गांव के पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से शासकीय हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हायर सेकेंडरी स्कूल बनाने की मांग की है। मस्तुरी विधानसभा मे चल रहे बुथ चलो अभियान के तहत मस्तूरी विधानसभा के ग्राम बहतरा पहुंचे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से जनपद पंचायत मस्तूरी सहकारिता एवं उद्योग समिति सभापति दामोदर कांत ने उनसे सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और अपने लेटर पेड में उन्होंने एक लिखित आवेदन विधायक को दिया जिसमे कांत ने बताया की हिर्रि और बहतरा एवं उसके आसपास के अन्य कई गांवों के विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं की कक्षा की पढ़ाई करने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल कई किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है। जिससे विद्यार्थियों का समय बर्बाद होता है। स्थानीय लोगों ने कहा की हिर्रि और बहतरा गांव के विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं की कक्षा की पढ़ाई करने के लिए कई किलोमीटर सफर करना पड़ता है। लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि जनपद सभापति दामोदर कांत से मांग किया था और जल्द से जल्द हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हायर सेकेंडरी स्कूल किया जाए। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना नहीं पड़ेगा।